बोकारो (BOKARO) - जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत तुलबुल पंचायत की महिलाओं ने बीते रात सरकारी राशन के दुकान से गरीबों को दिए जाने वाले अनाज की कालाबाजारी करते हुए डीलर प्रतिनिधि को अनाज से लदे पिकअप वाहन सहित पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना गोमिया प्रशासन को दी.

15 क्विंटल अनाज से लदा वाहन जब्त

वहीं सूचना मिलते ही बीडीओ कपिल कुमार, गोमिया पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इसके साथ ही मौके से लगभग 15 क्विंटल अनाज से लदे पिकअप वाहन को जब्त लिया. इस संबंध में बीडीओ कपिल कुमार ने बताया कि महिलाओं के द्वारा दिए गए सूचना के आधार पर जब तुलबुल स्थित सरकारी राशन के दुकान पर पहुंचे तो वहां अनाज से लदे हुए पिकअप वाहन को पाया गया. मामले की छानबीन करने पर पता चला कि संबंधित डीलर के द्वारा सरकारी राशन की कालाबाजारी की जा रही थी, जिसे ऐन मौके पर गांव की जागरूक महिलाओं ने अनाज सहित डीलर प्रतिनिधि को रंगे हाथ पकड़ लिया.

तय मात्रा में नहीं मिलता अनाज

मामले में बीडीओ ने कहा कि संबंधित डीलर पर प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ ही  उसके लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा भी की जायेगी. वहीं महिलाओं ने कहा कि संबंधित डीलर के द्वारा प्रायः सरकारी अनाज की कालाबाजारी की जाती है. इसके कारण उन्हें राशन भी तय मात्रा में नहीं मिलता है.

रिपोर्ट : संजय कुमार, गोमिया (बोकारो)