देवघर ( DEOGHAR) - मधुपुर थाना परिसर में बीती रात दो वाहनों में आग लग गई. जिससे दो अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए. दो वाहनों में एक 407 वाहन है तो दूसरा एक जब्त किया गया अल्ट्रोज कार है. थाना परिसर में खड़ी वाहन में आग कैसे लगी यह अब तक साफ नहीं हो सका है, संदेह जताया जा रहा है कि अज्ञात लोगों के द्वारा वाहनों में आग लगायी गयी है. लेकिन सवाल यह उठता है कि थाने में खड़ी वाहन में आग लगाने का दु:साहस किसके द्वारा की गई है. जिले के एसपी धनंजय सिंह ने इसे काफी गंभीर मामला मानते हुए खुद मधुपुर थाना पहुंचे और जली वाहनों के बारे में जानकारी ली.  उन्होंने कहा  सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच हो रही है. उन्होंने थाना परिसर में 24 घंटे संतरी की ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया है. साथ ही साथ थाना परिसर में सीसीटीवी लगाया जाएगा.

रिपोर्ट : अजीत आनंद,मधुपुर देवघर