लोहरदगा(LOHARDAGA): सदर थाना क्षेत्र के मुंदो टोली निवासी वृद्ध सुखना उरांव, पिता कमला उरांव की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. इसके बाद उसके शव को जलाने का भी प्रयास किया गया. मामले की सूचना मिलते ही सदर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक के बेटे ने बताया कि कल शाम को शराब पीने की दौरान इनका विवाद हुआ था, लेकिन किन लोगों के साथ विवाद हुआ था, इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है.
मृतक का शव ईरगांव के पतरा जंगल में मिला. हत्या के पीछे की मूल बजह क्या है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. मृतक के बेटे का कहना है कि कहीं कोई जमीन विवाद या डायन बिसाही का मामला नहीं है. अब पुलिस शव के पोस्टमार्टम होने का इंतजार कर रही है. इसी के आधार पर आगे की जांच और कार्रवाई हो पाएगी.
रिपोर्ट: गौतम लेनिन, लोहरदगा
Recent Comments