देवघर (DEOGHAR) -ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मंत्री हफीजुल हसन ने देवघर में अपने विधानसभा क्षेत्र मधुपुर के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर लोगों को इस मौके पर बधाई दी. मंत्री ने पैगम्बर साहब के भाईचारे और सामाजिक सौहार्द्र के संदेश को दोहराया और उनके बताए रास्ते पर चलने के लिए सभी को प्रेरित किया. वहीं ईद मिलादुन्नबी के अवसर देवघर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मुस्लिम धर्मावलम्बियों द्वारा कोरोना की वजह से बिना जुलूस निकाले पैगम्बर मुहम्मद का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया.

अल्पसंख्यक समुदाय को मिलेगी मदद

मौके पर मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय की बच्चियां अगर शिक्षित होंगी तो समाज और पारिवारिक कई तरह की समस्या से बच सकती हैं. अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों की तालीम आवश्यक है. इसके लिए हरसंभव मदद की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के अल्पसंख्यक समुदाय के लोग बहुत गरीब हैं. ऐसे में उनके बच्चों को अच्छी तालीम हासिल हो, इसके लिए जो भी मदद की आवश्यकता होगी उसके लिए प्रशासन हमेशा तैयार है. 

 रिपोर्टरितुराज सिन्हा, देवघर