धनबाद (DHANBAD) - देश दुनिया को श्रीराम से परिचय करवाने वाले महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती आज झारखंड सहित पूरा देश मना रहा है. महर्षि वाल्मीकि ने रामायण ग्रंथ के माध्यम से हम सभी के जीवन को बेहतर बनाने का संदेश दिया. आज उनकी जयंती के अवसर पर हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि उनके बताए आदर्शों को अपने जीवन में जरूर उतारें. उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री और बुलंदशहर से सांसद डॉ भोला सिंह ने बुधवार को धनबाद जिला ग्रामीण भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा आयोजित महर्षि वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम के दौरान कहीं.

शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं

सांसद डॉ भोला सिंह ने शरद पूर्णिमा और महर्षि वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने जिस राम राज की कल्पना की, उसे आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं. पूर्व में जहां हमारे समाज में जाति के आधार पर लोगों का कार्य होते थे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन कार्यों को सभी जातियों के बीच बांट कर हमें सम्मान देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि पूर्व में किसी भी सरकार ने वाल्मीकि समाज को सम्मान नहीं दिया. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में कुंभ के दौरान वहां कार्य करने वाले सफाई कर्मियों का पैर धोकर यह सिद्ध कर दिया कि वाल्मीकि समाज पूजनीय है. वहीं प्रधानमंत्री की योजनाओं में गरीब, दलित, वंचित लोगों को केंद्र में रखकर योजनाएं तैयार की गई.  प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान योजना आदि के माध्यम से उन्होंने देश के हर एक व्यक्ति को सम्मान से जीने का अधिकार दिया है.

80 करोड़ जनता को मुफ्त में अनाज

मौके पर राष्ट्रीय महामंत्री डॉ भोला सिंह ने कहा कोविड-19 काल के दौरान पूरा विश्व भुखमरी के कगार पर था. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 80 करोड़ जनता को मुफ्त में अनाज देकर और 98 करोड़ जनता को मुफ्त में टीका देकर रामराज की परिकल्पना को चरितार्थ किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न सिर्फ वाल्मीकि समाज को सम्मान देने का बल्कि उनके अधिकारों को भी देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि आज हम सबको महर्षि वाल्मीकि को नमन करते हुए उनके आदर्श को जीवन में उतारने की जरूरत है तभी हमारा देश विश्व गुरु के तौर पर सम्मान पा सकेगा. कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि हमें गर्व है कि हम महर्षि वाल्मीकि और श्री राम के वंशज हैं. कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि महर्षि वाल्मीकि पहले एक डाकू थे और जब उनका सामना नारद मुनि से हुआ तो नारद मुनि ने अपने विचारों से एक डाकू को महर्षि बना दिया. सन्यासी बनने के बाद महर्षि बाल्मीकि ने रामायण के माध्यम से आदर्श पुत्र, आदर्श समाज, आदर्श भाई, आदर्श पिता, आदर्श पत्नी का परिचय हमारे सनातन धर्म को दिया.

यै रहे मौजूद

कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ध्रुव कुमार हरी, प्रदेश महामंत्री रंजय भारती,  मोर्चा के धनबाद ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रकाश बाउरी, मोर्चा के धनबाद महानगर के जिलाध्यक्ष गौर चंद्र बाउरी, भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण के जिला महामंत्री निताई रजवार, चिरकुंडा नगर परिषद के चेयरमैन डब्लू बाउरी, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा महानगर धनबाद महानगर के महामंत्री आशीष पासवान और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे.