चाईबासा (CHAIBASA) : चाईबासा-जगन्नाथपुर सड़क पर सिंहपोखरिया रेलवे स्टेशन के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में 10 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक किशोर सुबह 6 बजे सैर पर जा रहा था, तभी एक मालवाहक वाहन की चपेट में आ गया. घटना की सूचना मिलते ही चाईबासा अंचल अधिकारी और मुफ्फसिल थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंच गए. यहाँ पहुँच कर उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता की और उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपने मांगों को लेकर सड़क जाम कर रखा है.

साथ ही ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन जारी है, और समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम थी. स्थानीय लोगों की मांग है कि सड़क सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाएं और मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीओ उपेंद्र कुमार द्वारा ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रही है. 

रिपोर्ट : संतोष वर्मा