धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के कुसुंडा में बुधवार की देर रात अचानक तेज आवाज के साथ बड़े आकार का गोफ बन गया है. लगातार गैस निकल रही है. यह घटना गोधर बिजली ऑफिस के पास हुई है. इस घटना के बाद आसपास की बस्तियों में भय का माहौल बन गया है. लोकल लोगों के अनुसार वह लंबे समय से पुनर्वास की मांग कर रहे हैं, लेकिन बीसीसीएल मैनेजमेंट अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.
जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही बीसीसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने गोफ स्थल के आसपास फेंसिंग कर दी है और लोगों को सचेत रहने की सलाह दी है. अधिकारियों का कहना है कि प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जल्द ही बचे लोगों को भी दूसरी जगह भेज दिया जाएगा.
बता दें कि तमाम घोषणाओं के बावजूद अभी भी लोग असुरक्षित स्थान पर रह रहे है. झरिया पुनर्वास का काम तेज जरूर कर दिया गया है, लेकिन सभी को अभी तक सुरक्षित बसाया नहीं गया है. इस साल बरसात अधिक होने की वजह से भू-धंसान की घटनाएं भी अधिक हो रही है. घर के घर जमींदोज हो जा रहे है. भूमिगत आग की वजह से कई इलाके असुरक्षित हो गए है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो

Recent Comments