साहिबगंज: शहर के सूर्या नर्सिंग होम के सामने अहले सुबह कई झोपड़े में अचानक भीषण आग लगने से लाखों रुपए का सामान, आभूषण जलकर खाक हो गया. वहीं इस आगजनी में एक वृद्ध महिला भी झुलस गई, जिसका उपचार सूर्या नर्सिंग होम में चल रहा है.

वहीं पीड़ितों के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के एसबी रॉय रोड स्थित सूर्या नर्सिंग होम के सामने स्थित सात टाली के झोपड़ी में अहले सुबह करीब तीन बजे,जब सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे तब गणेश शर्मा के चाय दुकान में अचानक आग लग गई,और आग धीरे धीरे फैलते हुए सिलेंडर में जा लगा,और धमाकेदार ब्लास्ट हुआ. जिससे सभी की नींद खुली और चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल बन गया.सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद आग चारों तरफ फैल गई. इस आगजनी में सात लोगों के आशियाने जलकर खाक हो गए. वहीं पीड़ितों के अनुसार दो घंटे के आगजनी में दो सिलिंडर और एक बैटरा ब्लास्ट हुआ. वहीं ब्लास्ट इतना भयावह था कि सिलेंडर का ऊपर वाला हिस्सा घटना स्थल से करीब 100 मीटर दूर जयंत बनर्जी के छत पर गिरा हुआ मिला. वहीं आनन फानन में डॉ विजय के द्वारा सूर्या नर्सिंग होम के पानी से आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया.

इन सभी दुकानदारों का हुआ भारी नुकसान

इधर आगजनी की सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी गई. सूचना मिलने के कुछ देर बाद दमकल वाहन भी मौके पर पहुंची और कुछ देर की मस्क्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. वहीं आगजनी में पुतुल देवी का खाने पीने का चाय दुकान जलकर राख हो गया. वहीं बगल के गुड़िया देवी पति गणेश शर्मा का भी चाय का दुकान सहित घर का सारा सामान और 45 हजार नगद रुपए जलकर खाक हो गया. इसके अलावा दीपक राज का रिपेयरिंग दुकान, बहादुर लोहार का दुकान,सहित आशा देवी का आशियाना जलकर खाक हो गया.पीड़ितों के अनुसार आगजनी में करीब पांच से छह लाख रुपए के सामान सहित नगद रुपए का नुकसान हुआ है. पीड़ित परिजनों का कहना है कि आगजनी में सुशीला मासूमात नामक महिला भी बुरी तरह झुलस गई,जिसका उपचार सूर्या नर्सिंग होम में किया जा रहा है.आगजनी की सूचना के बाद धीरे धीरे काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई.

रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर