धनबाद(DHANBAD):धनबाद जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र के प्रधानखंता पंचायत के चरकी डूंगरी टोला में शनिवार रात एक घर से मां और बेटे का शव बरामद हुआ है.दोनों कई दिनों से घर के बाहर नहीं दिखे थे.घर से उठ रही तेज बदबू के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जब घर का दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर का नजारा देखकर लोग दंग रह गए.
पढ़ें क्या है पूरा मामला
घर के आंगन में 52 वर्षीय नोमो गोराई का शव पड़ा था, जबकि उनके पुत्र 32 वर्षीय कालीपद गोराई का शव अंदर चौकी पर मिला.दोनों शव सड़ चुके थे, जिससे पूरे मोहल्ले में दुर्गंध फैल गई थी. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच, धनबाद भेज दिया है. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है.
पढे स्थानिय लोगों ने क्या जानकारी दी
ग्रामीणों ने बताया कि कालीपद गोराई पिछले कुछ समय से बीमार चल रहा था. वह अविवाहित था और सब्जी बेचने का काम करता था.संभावना जताई जा रही है कि बीमारी की वजह से उसकी मौत हो गई होगी.बेटे की मौत का सदमा मां नोमो गोराई सहन नहीं कर पाई और उनकी भी मौत हो गई.हालांकि, यह भी शक जताया जा रहा है कि दोनों ने एक साथ जहर खाकर आत्महत्या की हो सकती है या फिर किसी अन्य कारण से मौत हुई हो.
मामले की जांच में जुटी है पुलिस
वहीं बलियापुर थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार ने बताया की घर का मुख्य दरवाजा और पिछला दरवाजा दोनों अंदर से बंद थे, जिससे हत्या की आशंका कम दिखाई देती है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि दोनों की मौत कैसे हुई. हर पहलू की जांच की जा रही है.
रिपोर्ट-नीरज कुमार

Recent Comments