जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी की अनोखी पहल देखने को मिल रही है, जहां जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी के नगर आयुक्त ने आज शहर में दस फ्लावर वेस्टेज वाहन को रवाना किया है. ये सभी वाहन शहर के सभी पूजा पंडाल से फूलों को एकत्रित करेंगे, साथ ही इन फूलों से खाद बनाने का काम जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमिटी करेगा. आज इस वाहन को साकची के कासीडीह पूजा पंडाल से रवाना किया गया है. इस दौरान नोटिफाइड एरिया कमिटी के नगर आयुक्त कृष्णा कुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत यह अनोखी पहल शुरू की गईं है, ताकि वाहन सभी पूजा पंडालों से फूल को एकत्रित करें और इन फूलों से खाद बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि आस्था भी इससे जुड़ी हुई है. पहले पूजा के फूल इधर-उधर फेंके हुए नज़र आते थे, मगर अब पूजा के फूलों को एकत्रित कर इन फूलों से खाद बनया जाएगा. साथ ही जो भी पंडाल स्वच्छता को अपनाएगा और पंडालो को साफ सुथरा रखेगा उन पंडालो को पुरस्कृत भी किया जाएगा. 

रिपोर्ट : रंजीत ओझा