धनबाद(DHANBAD): कोलकाता की दुर्गा पूजा के बाद अब बिहार का छठ ब्रत यूनेस्को की हेरिटेज में शामिल होगी. आस्था के इस महापर्व को यूनेस्को की कल्चरल हेरिटेज सूची में शामिल करने के लिए भारत सरकार ने कोशिश शुरू कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि छठ पर्व अब ग्लोबल बन गया है. यह पर्व संसार के कई देशों में मनाया जाता है. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे पर्व और त्योहार देश की संस्कृति के पहचान है.
छठ पूजा दीपावली के बाद आती है. सूर्य देव को समर्पित यह महापर्व बहुत ही विशेष माना गया है. इसमें डूबते सूर्य को श्रद्धालु अर्ध्य देकर उपासना करते है. फिर उदीयमान सूर्य को अर्ध्य के बाद पर्व का समापन होता है. यह पर्व भारत के विभिन्न हिस्सों में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी मनाया जाता है. उस समय अलग छटा ही देखने को मिलती है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत सरकार छठ पूजा को लेकर एक बड़े प्रयास में जुटी है. भारत सरकार छठ महापर्व को यूनेस्को की संस्कृति धरोहर की सूची में शामिल कराने का प्रयास कर रही है. अगर ऐसा हुआ तो दुनिया भर के लोग इसकी भव्यता और दिव्यता को देख और अनुभव कर सकेंगे. बता दें कि कुछ समय पहले कोलकाता की दुर्गा पूजा को यूनेस्को की कल्चरल हेरिटेज लिस्ट में शामिल कराया गया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो

Recent Comments