रांची(RANCHI): झारखंड में आतंक का दूसरा नाम बन चुके आजाद सिरकार गैंग अब पूरे तेवर में है. अमन साहू के ENCOUNTER के बाद मयंक सिंह ने विदेश से गैंग को मोर्चा संभाल गैंग का संचालन कर रहा था लेकिन अब मयंक भी सलाखों के पीछे पहुँच गया. ऐसे गैंग को नए तेवर और कलेवर में राहुल सिंह लेकर चल रहा है. अब यह गैंग अपना दायर भी बढ़ा चुका है. झारखंड के साथ साथ बंगाल में भी धमक देखी जा रही है, और इस गैंग का नया मुखिया सीधा कान का पर्दा खोलने की अब बात कर रहा है.

सबसे पहले बात अमन साहू की कर लेते है. अमन साहू जेल से ही गैंग चला रहा था. जेल में बंद रहने के बावजूद अमन के नाम का सिक्का झारखंड में चलने लगा. कही भी वारदात होती तो उसमें इस गैंग का नाम जरूर सामने आया. गैंग का कद बढ़ा फिर लॉरेंस गैंग के साथ मिल कर काम करने लगा. लेकिन आखिर में अमन साहू को छत्तीसगढ़ से रांची लेकर ATS आ रही थी. तभी पलामू में उसका ENCOUNTER हो गया.

इसके बाद फिर गैंग को बैक सपोर्ट मयंक सिंह कर रहा था और राहुल सिंह के इशारे पर झारखंड में वारदात होती थी. मयंक सिंह अमन के बाद गैंग में अपना स्थान रखता था. लॉरेंस के साथ मिल कर गैंग को बढ़ाने में लगा. लेकिन एक दिन ऐसा आया कि अमन गैंग का मेन माने जाने वाला मयंक सिंह अजरबैजन से गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद टीम लेकर रांची पहुंची और इससे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. मयंक की गिरफ़्तारी के बाद ऐसा लगा की अब गैंग खत्म हो जाएगा क्योंकि अकेले राहुल सिंह बचा.

लेकिन हुआ उल्टा राहुल जब पूरी तरह से गैंग को अपने हाथ में लेकर आगे बढ़ने लगा तो हर दिन गोलियों की गूंज सुनाई देने लगी. राहुल सिंह गैंग में कई और नए शूटर को जोड़ कर आगे बढ़ रहा है. साथ ही अब झारखंड के बाहर बंगाल में भी वारदात को अंजाम देने से परहेज नहीं कर रहा है. हाल ही में राहुल सिंह तीन बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद सुर्खियों में है.

पहली घटना देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र में फ़ॉरलेन (अलोन इंफ्रा प्राइवेट लिमिट) कंपनी पर गोली बारी की गई. पर्चा में लिखा  गया मेरा #*आज़ाद सिरकार* boss (Rahul singh) द्वारा किया गया है कल के इस गोलीबारी और फायरिंग मे जो कुछ भी हुआ है सिर्फ (infra privatel limited compney ) योगेश कात्याल और कंपनी का जो जो भी मेंबर है सबका कान का पर्दा खोलने के लिए किया गया है इसका जिमेवारी में आज़ाद सिरकार (Rahul singh) boss लेता हूँ

2): जो धनबाद में भी घटना कर्म हुआ है(आउटसोर्सिंग Company)के वॉइस प्रेसिडेंट को जो गोली मारी है ये भी सिर्फ़ कान का पर्दा खोलने के लिए किया गया है इसका जिमेवारी मैं (azaad sirkar ) *# Rahul singh *# बॉस लेता हूँ

3)कोलकाता कल दुपहर 3 बजे (Godavri commodities LTD) के ऑफिस में जो गोलीबारी हुआ है उसका जीमेवार indraj Bhutoria है झारखंड में कोई भी कंपनी बिना मैनेज के काम करेगा उसका यही हाल होगा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें. जमीनी स्तर पर कोई भी व्यापारी जहाँ भी छुपे रहो वहीं घुस के मारेंगे ये बात दिमाग में डाल लेना

ये तीन विज्ञप्ति जारी किया गया और बताया गया कि बिना मैनेज किए काम नहीं कर सकते हो. नहीं तो कान का पर्दा खोल दिया जाएगा. सभी वारदात को लेकर पुलिस की जांच शुरू है. लेकिन अब साफ हो गया कि अमन गैंग पहले भी ज्यादा खतरनाक हो गया.