धनबाद: विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर गुरुवार को दाग संस्था की ओर से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली की शुरुआत सिटी सेंटर से हुई और मुख्य मार्गों से गुजरते हुए रणधीर वर्मा चौक पर पहुंचकर संपन्न हुई. रैली में शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों, व्यापारियों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया.
रैली के दौरान प्रतिभागियों ने मधुमेह से बचाव और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने को लेकर लोगों को जागरूक किया. पोस्टर और बैनर के माध्यम से नियमित व्यायाम, संतुलित आहार और तनावमुक्त जीवन के महत्व को रेखांकित किया गया.
रणधीर वर्मा चौक पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए दाग संस्था के डॉक्टर एन.के. सिंह ने कहा कि विश्व मधुमेह दिवस लोगों को इस बीमारी के प्रति संवेदनशील और जागरूक बनाने का अवसर है. उन्होंने बताया कि डायबिटीज एक ऐसी स्वास्थ्य समस्या है जो कई घातक बीमारियों की वजह बन सकती है, इसलिए इससे बचाव अत्यंत आवश्यक है.
डॉ. सिंह ने कहा कि “जीवनशैली में छोटे-छोटे बदलाव, जैसे रोजाना एक घंटे पैदल चलना, योग-व्यायाम करना और खानपान में सुधार, डायबिटीज से बचाव का प्रभावी उपाय है.” उन्होंने लोगों से अपील की कि बदलते खानपान और दिनचर्या के बीच स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें ताकि मधुमेह जैसी गंभीर बीमारी से दूरी बनाई जा सके.
कार्यक्रम के अंत में संस्था के सदस्यों ने लोगों को नियमित स्वास्थ्य जांच कराने और अपने परिवार व समुदाय में भी जागरूकता प्रसारित करने का संदेश दिया.
रिपोर्ट: नीरज कुमार

Recent Comments