धनबाद(DHANBAD): धनबाद जिले के बोर्रागढ़ थाना क्षेत्र के भूतगड़िया में रविवार देर रात एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान चांदमारी निवासी गणेश भुइया के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, गणेश अपने ससुराल भूतगड़िया मेहमान के रूप में आया हुआ था. इसी दौरान आपसी विवाद में जामाडोबा निवासी प्रिंस कुमार ने उस पर चाकू से हमला कर दिया.

घटना से इलाके में अफरा-तफरी

हमले में गणेश गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. रात लगभग 2:30 बजे तक गांव में तनावपूर्ण माहौल रहा.सूचना मिलने पर बोर्रागढ़ थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले को शांत कराया. इस दौरान ग्रामीणों ने आरोपी प्रिंस को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि, भीड़ ने आरोपी की पिटाई कर दी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में शहीद निर्मल महतो मेमोरियल मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SNMMCH) में भर्ती कराया गया.

खाना खाकर घर से टहलने निकला था युवक

मृतक के ममेरे भाई चंदन भुइया ने बताया कि गणेश लगभग एक साल से ससुराल में रहकर रोजी-रोटी कमा रहा था. रविवार रात करीब 10 बजे वह खाना खाने के बाद टहलने निकला था, तभी यह घटना घटी. परिजनों ने आरोप लगाया कि विवाद के दौरान योजनाबद्ध तरीके से गणेश की हत्या की गई है. फिलहाल शव को SNMMCH में रखा गया है.

रिपोर्ट-नीरज कुमार