धनबाद (DHANBAD) : झारखंड के सहायक शिक्षक अपनी मुख्य मांगों स्थायीकरण और समान काम के लिए समान वेतन को लेकर एक बार फिर आंदोलन के मूड में हैं. शिक्षक संगठन ने 5 नवंबर को राज्य के शिक्षा मंत्री सुदिव्य सोनू के आवास का घेराव करने का ऐलान किया है.
आंदोलन को सफल बनाने के लिए राज्यभर में शिक्षकों की बैठकें लगातार की जा रही हैं. इसी क्रम में झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा, धनबाद इकाई की बैठक रविवार को गोल्फ ग्राउंड में आयोजित की गई. इस बैठक में जिले के सभी सहायक अध्यापक बड़ी संख्या में शामिल हुए और आंदोलन को तेज करने का संकल्प लिया.
संगठन के जिला अध्यक्ष अशोक चक्रवर्ती ने कहा कि वर्षों से सेवा देने के बावजूद सहायक शिक्षकों को न तो स्थायी दर्जा मिला है और न ही समान वेतन. उन्होंने कहा, “सरकार बार-बार सिर्फ आश्वासन देती है, लेकिन अब हम अपने अधिकार लेकर ही आंदोलन समाप्त करेंगे.”
चक्रवर्ती ने बताया कि धनबाद जिले में लगभग 2,460 सहायक शिक्षक कार्यरत हैं, जबकि पूरे झारखंड में इनकी संख्या करीब 60 हजार है. इसके बावजूद सरकार उनकी समस्याओं पर गंभीर नहीं दिख रही है.
रिपोर्ट : नीरज कुमार

Recent Comments