रांची(RANCHI): आज हल हर कोई बाहर से खाने पीने के समान की खरीददारी करता है. लेकिन यह देखना भूल जाते है कि आप जो समान खरीद कर ले जा रहे है वह सेहत के लिए सही है या फिर जहर का काम करेगा. इसी बीच खूंटी में फूड एंड सेफ़्टी डिपार्ट्मन्ट ने श्री बेकरी में छापेमारी की. जिसमें 256 आइटम एक्सपायर मिले है. साथ ही आधा दर्जन सामान टेस्ट में फेल हुए है. जिससे साफ है कि खूंटी में खाने के सामन की जगह दुकानदार जहर बेच रहा है.
दरअसल खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी खूंटी को सूचना मिली की खूंटी के कई दुकान में खराब समान की बिक्री की जा रही है. कई ऐसे समान बेचे जा रहे है. जिसमें सही तेल का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. सूचना के बाद खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने श्री बेकरी में छापेमारी की. अपने टीम के साथ वह अचानक दुकान पर पहुंचे. जिसके बाद एक एक कर सभी सामान की जांच की. जिसमें 256 खाने के समान एक्सपायर मिले है. साथ ही 59 आइटम के जांच में04 फेल हुए है. जिसमें खराब तेल का इस्तेमाल किया गया है.
खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि खूंटी का बाजार ग्रामीण इलाके पर निर्भर है. ऐसे में यहां आने वाले लोगों को अंधेरे में रख कर दुकानदार समान की बिक्री करते है. कई समान खराब हो गए है फिर भी उसे बिक्री के लिए रखा गया है.उन्होंने बताया है कि किसी भी दुकान जहां खाने पीने का समान की बिक्री की जाती है. वहां कभी भी टीम जांच के लिए पहुंच सकती है. किसी भी किमत पर किसी के सेहत से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा.
Recent Comments