Dumka News : झारखंड की उपराजधानी दुमका में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। बेलगाम हाईवा ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में बाइक चालक और सवार दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. यह घटना दुमका रामगढ़ मार्ग पर मुफस्सिल थाना के बेलमी मोड के समीप घटी। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.
चालक हाईवा लेकर हुआ फरार, मौके पर पहुंची पुलिस
घटना के बाद चालक हाईवा लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मुफस्सिल थाना को दी. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार युवक दुमका की तरफ से रामगढ़ की ओर जा रहे थे, जबकि रामगढ़ की तरफ से तेज रफ्तार हाईवा गुहिया जोरी की ओर जा रही थी. बेलमी मोड के पास तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया, जिससे बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

Recent Comments