धनबाद (DHANBAD) : बिहार का मोकामा सीट फिलहाल झारखंड और बिहार के लोगों की जुबान पर है. दुलारचंद्र यादव हत्याकांड में बाहुबली अनंत सिंह की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसके बाद से यह सवाल किये जा रहे हैं कि क्या भूमिहारों के वर्चस्व वाले मोकामा सीट पर धानुक और यादव समुदाय ने सत्ता के समीकरण में घुसपैठ की है? वैसे तो बिहार के चुनाव में बाहुबलियों की धमक दिख रही है. कुछ तो बाहुबली सीधे तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं, तो कुछ अपने परिजनों को मैदान में उतार कर चुनावी लड़ाई को रोचक बना दिया है.
कुछ बाहुबली खुद मैदान में तो कई परिजनों के भरोसे
बिहार में जो बाहुबली खुद किस्मत आजमा रहे हैं, उनमें मोकामा से जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह, दानापुर से राजद प्रत्याशी रितलाल यादव, एकमा से जदयू प्रत्याशी धूमल सिंह, मटिहानी से राजद प्रत्याशी बोगो सिंह, ब्रह्मपुर से लोजपा प्रत्याशी हुलास पांडे खुद चुनाव लड़ रहे है. इसके अलावे अगर बाहुबलियों के परिजनों की बात की जाए तो नवी नगर से आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद जदयू के टिकट से किस्मत आजमा रहे है. लालगंज से राजद के टिकट पर मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला चुनाव लड़ रही है. मोकामा से सूरजभान सिंह की पत्नी राजद के टिकट पर बीणा देवी चुनाव मैदान में है. सुनील पांडे के बेटे विशाल प्रशांत तरारी सीट पर जदयू के उम्मीदवार है.
राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी नवादा से जदयू की प्रत्याशी है
राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी नवादा से जदयू की प्रत्याशी है. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा रघुनाथपुर से राजद के प्रत्याशी है. अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी वारिसलीगंज से राजद की उम्मीदवार है. अखिलेश सिंह की पत्नी अरुणा देवी वारिसलीगंज से भाजपा की उम्मीदवार है. प्रभु नाथ सिंह के भाई केदार सिंह बनियापुर से भाजपा के उम्मीदवार है. प्रभु नाथ सिंह के बेटे रणधीर सिंह माझी विधानसभा से जदयू के प्रत्याशी है. अब तक तो मोकामा से जदयू के प्रत्याशी बाहुबली अनंत सिंह चुनाव की बागडोर संभाल रखे थे, लेकिन अब वह गिरफ्तार कर लिए गए है.
वारिसलीगंज सीट की क्यों हो रही चर्चा, जानिए वजह
इस चुनाव में वारिसलीगंज सीट की भी खूब चर्चा हो रही है. इस सीट पर बाहुबलियों के परिवारों के बीच टक्कर है. राजद ने यहां से बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी को टिकट दिया है, जबकि भाजपा ने अखिलेश सिंह की पत्नी अरुणा देवी को प्रत्याशी बनाया है. दोनों अपने-अपने दौर के प्रभावशाली बाहुबली रहे हैं, लेकिन अब उनकी पत्निया चुनाव मैदान में है. गिरफ्तार होने के बाद अनंत सिंह के फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट किया गया है. अपने पोस्ट में अनंत सिंह ने फेसबुक पर लिखा, "सत्यमेव जयते ! मुझे मोकामा की जनता पर पूर्ण भरोसा है! इसलिए चुनाव अब मोकामा की जनता लड़ेगी! फिलहाल अनंत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इधर, अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर सियासत भी सुलग गई है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि यह तो होना ही था. बिहार में महाजंगल राज की स्थिति है.
जदयू ने तेजस्वी यादव के बयान पर क्या किया पलटवार, पढ़िए
जदयू ने तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि जेल में बंद दानापुर विधायक एवं राजद उम्मीदवार रितलाल यादव पर क्यों नहीं तेजस्वी यादव कुछ कहते हैं ?जनता दल यूनाइटेड के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि मोकामा उनका जन्म स्थान है. 2005 के पहले यह क्षेत्र कत्ल गाह बना हुआ था. बेटे की मौत पर पिता को रोने का अधिकार नहीं था. नीतीश कुमार की सरकार बनने के बाद स्थिति में सुधार हुआ. चुनाव के पहले जब बड़ी घटना हुई तो सरकार ने बिना भेदभाव की कार्रवाई की है. नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव से पूछा है कि हमने तो एक्शन ले लिया, रितलाल यादव किस मठ के महंत है?
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो

Recent Comments