पलामू(PALAMU): हुसैनाबाद के भाजपा नेता सह पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने साथियों के साथ रविवार को मतदान केंद्र संख्या 128 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र का रेडियो शो 'मन की बात' का 126 वा अंक सुना. पूर्व मंत्री श्री सिंह ने मन की बात सुनने के बाद कहा कि आत्मनिर्भर भारत, वोकल फॉर लोकल पर प्रधानमंत्री ने बात की. उन्होंने बताया कि पीएम ने कहा कि इस बार त्योहारों में स्वदेशी सामान ही खरीदें. ठान लीजिए, हमेशा के लिए, जो देश में तैयार हुआ है, वही खरीदेंगे.

इसके अलावा पीएम ने दशहरा और छठ पर्व पर भी बात की. मोदी ने कहा कि भारत सरकार छठ पर्व को यूनेस्को की लिस्ट में शामिल करने पर काम कर रही है. इसके बाद पूरी दुनिया में पर्व की भव्यता फैलेगी.

कार्यक्रम की शुरुआत, भगत सिंह- लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि से की गई. पीएम ने कहा कि आज लता मंगेशकर की जयंती है. भारतीय संस्कृति और संगीत में रूचि रखने वाला कोई भी उनके गीतों को सुनकर अभिभूत हुए बिना नहीं रह सकता. उनके गीतों में वो सब कुछ है जो मानवीय संवदेनाओं को झकझोरता है. पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह के साथ मन की बात सुनने वालों में मनान खान, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अजय प्रसाद गुप्ता,उदय विश्वकर्मा, हंसराज सिंह,राजेश पासवान, आफताब खान के अलावा कई शामिल थे.