सरायकेला (SARAIKELA): सीबीआई ने सरायकेला पोस्ट ऑफिस में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पोस्टल असिस्टेंट और एक पोस्टल इंस्पेक्टर को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. दोनों अधिकारी एक उम्मीदवार से ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पद पर योगदान स्वीकार करने के बदले पैसे की मांग कर रहे थे. शिकायतकर्ता रंजन दास ने सीबीआई को बताया था कि उसका चयन GDS के पद पर हुआ है, लेकिन पदभार ग्रहण कराने के बदले उससे 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है. इस पर सीबीआई ने शिकायत की जांच की, जिसमें मामला सही पाया गया.

इसके बाद सीबीआई डीएसपी कुलदीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई और योजना बनाकर दोनों अधिकारियों को घूस लेते हुए पकड़ लिया गया. गिरफ्तारी के बाद दोनों के घरों में छापेमारी भी की गई, हालांकि वहां से कोई खास दस्तावेज या रकम बरामद नहीं हुई. दोनों आरोपियों को आज सीबीआई के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया जाएगा.

सीबीआई ने झारखंड के लोगों से अपील की है कि अगर किसी भी केंद्रीय कार्यालय या उपक्रम में रिश्वत की मांग की जाती है, तो वे तुरंत सीबीआई से संपर्क करें. शिकायत के लिए 9470590422 नंबर पर कॉल कर सकते हैं.