सरायकेला(SARAIKELA): सरायकेला में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. ईचागढ़ थाना क्षेत्र के टाटा-रांची हाइवे एनएच 33 दारुदा के पास तेज रफ्तार कार ने सड़क पर खड़े एक कंटेनर को पीछे से टक्कर मार दी. गुरुवार सुबह हुई दुर्घटना में मारुति ईको कार के चालक देवव्रत प्रधान (41 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई.
5 की हालत नाज़ुक
चालक का शव वाहन में बुरी तरह से फंस गया. काफी मशक्कत के बाद गैस कटर से वाहन को काटकर निकाला गया. दुर्घटना में कार में सवार बाप-बेटे समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने एंबुलेंस घायलों को चांडिल सीएचसी भेजा.
दो लोगों को एमजीएम अस्पताल किया गया रेफर
घायल 63 वर्षीय सत्यव्रत प्रधान एवं 37 वर्षीय उसके बेटा मनोज प्रधान को प्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. कार सवार रांची की ओर से कोलकाता जा रहे थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया है.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल

Recent Comments