बोकारो(BOKARO): गोमिया प्रखंड क्षेत्र के तिलैया पंचायत अंतर्गत सुगनी डीह टोला में गुरुवार की दोपहर तालाब से लौटने के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से 17 वर्षीय युवक नितेश कुमार महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. युवक की मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम पसर गया और परिजनों में कोहराम मच गया.

बताया जाता है कि तिलैया पंचायत के सुगनी डीह टोला निवासी सुखदेव महतो का 17 वर्षीय पुत्र नितेश कुमार महतो मध्य विद्यालय तिलैया के समीप बने तालाब के पास गया हुआ था. इस दौरान तभी अचानक बज्रपात के साथ तेज बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए युवक बगल में बने शेड में चला गया. कुछ देर बाद बारिश थोड़ा कम होने पर वह घर की ओर जाने लगा. तभी वह रास्ते मे लगे नीम के पेड़ के पास बज्रपात की चपेट में आ गया.

जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. आनन फानन में परिजनो ने एक चिकित्सक से युवक को दिखाया गया, लेकिन चिकित्सक ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. फिर परिजनों ने युवक को प्राकृतिक इलाज के लिए गोबर के ढेर में लेटाया गया. लेकिन यह इलाज भी कुछ काम नहीं आया. इस घटना से गांव में शोक का माहौल बना हुआ है. वहीं इस संबंध में गोमिया के बीडीओ महादेव महतो ने घटना में दुख प्रकट करते हुए कहा है कि सरकारी स्तर पर जो भी मुआवजे का प्रावधान होगा,उसे दिलाने का प्रयास किया जायेगा.

रिपोर्ट:संजय कुमार