रांची(RANCHI):राजधानी रांची में सुजीत सिन्हा गैंग और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई.दोनों ओर से आधा दर्जन के करीब गोली चली है.जिसमे पुलिस की गोली से एक अपराधी घायल हुआ है वहीं खदेड़ कर दो को गिरफ्तार किया गया.घटना रिंग रोड के बाल सिंरिग पहाड़ पर हुई है.घटना स्थल पर एसएसपी के साथ जिले के सभी वरीय अधिकारी पहुँच कर जाँच में जुटे है.
बता दे कि पुलिस को सुचना मिली थी की सुजीत सिन्हा गैंग किसी वारदात को अंजाम देने के लिए पहाड़ पर इकठ्ठा हुआ है.जिसके बाद टीम गठित कर कार्रवाई की गयी.पुलिस जैसे ही पहाड़ के पास पहुंची अपराधियों ने गोली चलाना शुरू कर दिया.जिसमें जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी को गोली लगी है.दो को गिरफ्तार किया है.मौके से हथियार भी जब्त किया गया.
मुठभेड़ के बाद घायल को रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.साथ ही मौके पर FSL की टीम पहुँच कर तहकीकात में जुटी है.तमाम क्लू को खंगालने में लगी है.
मौके पर ग्रामीण एसपी सिटी एसपी हटिया डीएसपी सहित कई पुलिस अधिकारी रहे मौजूद

Recent Comments