धनबाद: देश की कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया के कर्मियों को कंपनी के इतिहास में सर्वाधिक बोनस देने पार सहमति बन गई है.शुक्रवार को ही भुगतान हो सकता है. कोल इंडिया की सभी सहायक कंपनियों में काम कर रहे लगभग 2.25 लाख कर्मियों को 1.03 लाख बोनस मिलेगा. 

गुरुवार को कोलकाता में हुई मानकीकरण समिति की बैठक में देर रात इस पर सहमति बनी. इससे पहले रात 11:30 बजे लगातार 6 घंटे की बैठक के बाद यूनियन नेताओं ने बैठक का बहिष्कार कर दिया. यूनियन नेता कर्मियों के लिए 1.30 लाख रुपए बोनस की मांग कर रहे थे और प्रबंधन 98,000 से आगे नहीं बढ़ रहा था.

बैठक के बहिष्कार के बाद प्रबंधन ने फिर से यूनियन नेताओं से बात शुरू की. अंततः 1.03 लाख रुपए बोनस पर बात बन गई. बता दें कि पिछले साल कोयला कर्मियों को 93,750 रुपए बोनस मिले थे.

रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो