धनबाद(DHANBAD): शहर के बीच में स्थित पंपू तालाब का दुर्गा पूजा के बाद साफ सफाई कर जीर्णोद्धार होगा. इसके बाद इसका सौन्दर्यीयकरण शुरू होगा. इसी सिलसिले में रविवार को उपायुक्त आदित्य रंजन तथा वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने नगर आयुक्त रविराज शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक के साथ संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. निरीक्षण की शुरुआत पांडरपाला शमशेर नगर साइड से की गई. इसके बाद पदाधिकारियों ने तालाब के दूसरे छोर का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने बताया कि शहर के बीच में स्थित 72 एकड़ में फैले इस विशाल तालाब का दुर्गा पूजा के बाद सीमांकन और साफ सफाई कर नगर निगम द्वारा जीर्णोद्धार शुरू किया जाएगा. यह चरणबद्ध तरीके से होगा, जिससे आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. योजना के तहत पहले इसकी सफाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसके बाद यह विशाल तालाब साफ एवं सुंदर नजर आएगा.
अगले चरण में पार्क, वॉक वे, रेस्टोरेंट, ग्रीन पैच इत्यादि बनाकर सौन्दर्यीयकरण आरंभ गोहा. इस काम में रेलवे को सहयोग करने का अनुरोध किया गया है. निरीक्षण के क्रम में तालाब के कुछ हिस्से में रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण पाया गया. इसको दूर करने के लिए उपायुक्त ने रेलवे को अतिक्रमणकारियों को नोटिफाई कर तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने को कहा है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो

Recent Comments