TNP DESK- धनबाद कोयलांचल क्षेत्र में दुर्गा पूजा की तैयारी जोर शोर से चल रही है. जिला पुलिस प्रशासन शांतिपूर्ण ,सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा सम्पन्न कराने को लेकर दिशा निर्देश दे रही है. कतरास थाना अंतर्गत स्वास्तिक सिनेमा हॉल के पास स्थित सामुदायिक भवन में एक शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में बाघमारा SDPO पुरुषोत्तम कुमार सिंह और बाघमारा अंचलाधिकारी गिरजानंद किस्कू भी उपस्थित थे. वही कतरास थाना प्रभारी असित कुमार भी मौजूद रहे.
बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि,कतरास के प्रबुद्धजन और विभिन्न पूजा समितियों के अध्यक्ष, सचिव और सदस्यगण शामिल हुए.
SDPO पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने बैठक में कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें. उन्होंने स्पष्ट किया कि मूर्ति विसर्जन से पहले संबंधित थाने को सूचित करना अनिवार्य होगा और विसर्जन प्रशासन द्वारा तय किए गए मार्ग से ही होगा. प्रत्येक विसर्जन जुलूस के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहेगा.
उन्होंने यह भी घोषणा की कि दुर्गा पूजा के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. SDPO ने उपस्थित लोगों को बताया कि जल्द ही धनबाद में जिला शांति समिति की बैठक होगी, जिसमें वे अपनी समस्याओं और सुझावों को रख सकते हैं. वही अंचल अधिकारी गिरिजानंद किस्कू ने कहा कि कोई भी ऐसी अफवाह फैलती है जो शांति व्यवस्था को भंग कर सकती है, तो इसकी सूचना तुरंत अपने नजदीकी पुलिस थाने को दें और त्यौहार को पूर्ण रूप से शांति व्यवस्था के साथ सम्पन्न कराने के लिये प्रशासन पूरी तरह तैयार है.
रिपोर्ट: नीरज कुमार

Recent Comments