धनबाद(DHANBAD): नवरात्र और दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर जिलेभर में लाखों श्रद्धालु मां दुर्गा के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए पंडालों का रुख करेंगे. भीड़ भाड़ और उत्सव के इस माहौल में लोगों की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धनबाद पुलिस ने विशेष दिशा-निर्देश जारी करते हुए आम जनता से सहयोग की अपील की है. वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा है कि दुर्गा पूजा सिर्फ आस्था का पर्व ही नहीं, बल्कि आपसी भाईचारे और अनुशासन का संदेश देने का अवसर भी है. ऐसे में सभी श्रद्धालु अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए पुलिस प्रशासन के निर्देशों का पालन करें, ताकि त्योहार शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न हो सके. दुर्गा पूजा के मद्देनज़र धनबाद पुलिस की तरफ से सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैँ, जिसके अनुपालन की अपील सभी नागरिकों से की जाती है.
✅ क्या करें
किसी भी आपात स्थिति या समस्या की सूचना तुरंत दें, डायल 112 अथवा पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 8210840901 / 9262998499 पर तत्काल संपर्क करें,पंडाल में शांतिपूर्वक कतार में प्रवेश करें और सुरक्षाकर्मियों व ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें,अपने बच्चों पर लगातार नजर रखें और उन्हें भीड़ में अकेला न छोड़ें,बच्चों की जेब में अभिभावक का नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखकर डाल दें ताकि जरूरत पड़ने पर मदद मिल सके,वाहन हमेशा निर्धारित पार्किंग स्थल में ही लगाएं, दोपहिया वाहन में डबल लॉक का प्रयोग करें,नशा का सेवन कर वाहन न चलाएं और हर हाल में यातायात नियमों और निर्देशों का पालन करें,पूजा पंडाल या भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में किसी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस या प्रशासन को दें, लावारिस बैग, डिब्बे, पॉलीथिन या खिलौनों को छूने से बचें,बुजुर्गों, दिव्यांगजनों, महिलाओं और बच्चों का सम्मान करते हुए उन्हें प्राथमिकता दें,अफवाहों से सावधान रहें और बिना पुष्टि किए किसी भी खबर पर विश्वास न करें,पूजा भ्रमण के दौरान अपने कीमती सामान और गहनों की सुरक्षा पर ध्यान रखें,ध्यान रखें कि पंडालों और सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी लगातार की जा रही है.
❌ क्या न करें
सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी या अफवाह न फैलाएं,पंडालों के भीतर धक्का-मुक्की या जोर-जबरदस्ती न करें,तेज आवाज में म्यूजिक न बजाएं और पटाखों का प्रयोग बिल्कुल न करें,बिजली के खंभों, तारों, जनरेटर या सजावट की लाइटों को हाथ न लगाएं,पूजा पंडाल के आसपास या सड़क पर वाहन खड़ा न करें, क्योंकि इससे जाम की स्थिति बनती है ,किसी भी तरह का अशोभनीय या अपमानजनक व्यवहार न करें,बाइक या कार पर सवार होकर किसी भी तरह का स्टंट न करें, साथ ही अपील की गई कि सभी लोग मिलकर इस पर्व को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और भाईचारे के साथ भक्तिमय वातावरण में मनाये.

Recent Comments