धनबाद(DHANBAD):धनबाद जिले के तीसरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदकुईया कोलियरी स्थित जीरो सीम अंडरग्राउंड खदान से हुई कॉपर केबल चोरी मामले का तीसरा पुलिस ने खुलासा कर दिया है.पुलिस ने इस घटना में संलिप्त तीन अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है.जोरापोखर सर्किल इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने तीसरा थाना में प्रेसवार्ता कर जानकारी दी.
हथियार का भय दिखाकर करीब कॉपर केबल चोरी कर लिया था
14 सितंबर की रात्रि में करीब 6–7 अपराधियों ने रात्रि पाली में कार्यरत बीसीसीएल कर्मियों को बंधक बनाकर और हथियार का भय दिखाकर करीब 200 मीटर कॉपर केबल चोरी कर लिया था. इस संबंध में तीसरा थाना में मामला दर्ज किया गया था. घटना को लेकर छापामारी दल का गठन किया गया था.सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर झिनाकी गांव स्थित माया पहाड़ी जंगल से तीन अभियुक्त रविलाल मुर्मू, नुनुलाल मुर्मू और साहुल मुर्मू उर्फ फुचाय सभी थाना मनियाडीह, धनबाद निवासी को गिरफ्तार किया गया.
अन्य चार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार चलाया जा रहा है छापामारी
उनकी निशानदेही पर चोरी का लगभग 15 किलो तांबे का तार, एक लकड़ी का डंडा और छिला हुआ केबल कवर बरामद किया गया.पुलिस के अनुसार यह गिरोह पूर्व में भी वर्ष 2023 में निरसा थाना क्षेत्र तथा हाल ही में पंचेत और धनसार थाना क्षेत्रों में कॉपर केबल लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.वहीं नुनुलाल मुर्मू के विरुद्ध हत्या, डकैती और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के कई पुराने मामले भी दर्ज है.वही पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के अन्य चार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.
रिपोर्ट: नीरज कुमार
Recent Comments