धनबाद: धनबाद पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. परीक्षा में गड़बड़ी कराने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा हुआ है. अब जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, प्याज के छिलके की भांति खुलासे होते जाएंगे. दरअसल, कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2025 टियर वन में सिस्टम हैक कर गड़बड़ी करने का बड़ा खुलासा हुआ है.
सिस्टम हैक करने के बाद परीक्षार्थी को कहा गया था कि वह अपनी सीट पर सिर्फ माउस घूमते रहे. उसके आंसर खुद-ब-खुद टिक होते जाएंगे. परीक्षार्थी ऐसा ही कर रहा था. लेकिन पकड़ में आ गया. दरअसल, 26 सितंबर को बरवाअड्डा के कुर्मी डीह स्थित इंफिनिटी डिजिटल जोन में आयोजित परीक्षा में पकड़े गए पटना के एक अभ्यर्थी की निशानदेही पर पुलिस ने गैंग के और लोगों को गिरफ्तार किया है.
बिहार का गैंग भी इसमें शामिल है. गैंग में आईटी सेक्टर के लोगों के भी शामिल होने की संभावना है. बता दें कि 26 सितंबर को आयोजित परीक्षा में पटना के एक अभ्यर्थी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अंतिम पारी की परीक्षा स्थल पर प्रति नियुक्त दंडाधिकारी को सूचना मिली कि एक अभ्यर्थी आई के गुजराल केवल माउस पकड़कर बैठा है.
उसके सिस्टम पर प्रश्नों के उत्तर के विकल्प अपने आप ठीक हो रहे हैं .दंडाधिकारी के पूछने पर परीक्षार्थी ने संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. तुरंत पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. इसके बाद कई लोगों को आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज किया गया. पूछताछ में गिरफ्तार अभ्यर्थी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. बताया तो यह भी जा रहा है कि संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा में कदाचार करने वाले पटना और कोलकाता के बड़े गिरोह शामिल हैं. इधर ,इस मामले में सिटी एसपी ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कई जानकारियां दी.
बताया कि इस परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले गिरोह का नेटवर्क बड़ा है .सूत्र बताते हैं कि जिन छात्रों का गिरोह से सेटिंग थी. उनका सिस्टम सिर्फ नाम का था. दरअसल, परीक्षा आयोजित करने वाली कंपनी को जो सर्वर उपलब्ध कराया गया था, उसे गिरोह के अपराधियों ने अपने सिस्टम में सेट कर लिया था. फिर बाहर से ही सारे प्रश्न के उत्तर वहीं से बना दे रहे थे. वायरलेस सिस्टम से घर बैठे या 50 से 60 फीट की दूरी पर बैठकर घटना को अंजाम दिया गया है.
हो सकता है कि यह परीक्षा रद्द कर दी जाए. लेकिन धनबाद में इस गिरोह के खुलासे के बाद सबके कान खड़े हो गए हैं. बिहार, बंगाल का यह गिरोह धनबाद में भी काम करने लगा है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो

Recent Comments