धनबाद(DHANBAD): शुक्रवार को उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर प्रभारी जन शिकायत कोषांग नियाज अहमद द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगो की समस्याओं को सुना एवं अश्वासन दिया कि उनकी सभी शिकायतों का जल्द से जल्द जाँच कराते हुए उचित समाधान कराया जाएगा.
जनता दरबार में मुख्यतः जमीन विवाद, पेयजल, रोजगार नियुक्ति, आंगनबाड़ी सहायिका पद पर चयन, दबंगों द्वारा भूमि अधिग्रहण, सी0एन0टी जमीन पर कब्जा, स्कूल में नामांकन, रैयती जमीन की ऑनलाइन रसीद, स्वास्थ सहायता, अनुकंपा पर नौकरी, बकाया वेतन भुगतान, शिक्षा समेत समेत विभिन्न समस्याओं एवं शिकायत की गई. उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि लोगों को उनके अधिकार एवं सुविधाएँ सहज रूप से प्राप्त हो.
समस्याओं का त्वरित समाधान कर जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक पहुँचाना प्रशासन की सर्वोच्च जिम्मेदारी है. जनता दरबार के दौरान प्रभारी जन शिकायत कोषांग पदाधिकारी नियाज अहमद ने संबंधित अधिकारियों को सभी शिकायतों का निर्धारित समय सीमा में निष्पादन सुनिश्चित करने के लिए आवेदनों को हस्तांतरित किया तथा दरबार में पहुंचे आमजनों को पारदर्शी एवं समयबद्ध सेवा उपलब्ध कराने का पूर्ण भरोसा दिलाया.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो

Recent Comments