धनबाद (DHANBAD) : धनबाद अब पूजा के रंग में रंगने लगा है. बंगाल से सटे होने की वजह से धनबाद का दुर्गा पूजा कुछ खास होती है. दुर्गा पूजा में विदेश में रहने वाला परिवार भी धनबाद पहुंचता है. कई घरों में भी मां  की प्रतिमा स्थापित की जाती है. दुर्गा पूजा बोनस की वजह से बाजार भी बम बम करता है. इधर, निजी और सरकारी स्कूलों में दुर्गा पूजा को लेकर छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. जानकारी के अनुसार अधिकतर स्कूलों में 27 सितंबर से 5 अक्टूबर तक छुट्टी रहेगी. रविवार को मिला दिया जाए तो स्कूलों में 9 दिन की छुट्टी रहेगी.  

सरकारी स्कूलों में सिर्फ चार दिन 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक छुट्टी देने की घोषणा की गई है. विनोद बिहारी महतो कोलांचल विश्वविद्यालय में 28 सितंबर से 3 अक्टूबर तक छुट्टी रहेगी. दिल्ली पब्लिक स्कूल ,कार्मिक नगर : 27 सितंबर से पांच अक्टूबर,डिनोबिली स्कूल, सीएमआरआई : 27 सितंबर से दो अक्टूबर,कार्मेल स्कूल, धनबाद : 27 सितंबर से दो अक्टूबर,धनबाद पब्लिक स्कूल, केजी आश्रम : 28 सितंबर से पांच अक्टूबर,धनबाद पब्लिक स्कूल ,हीरक ब्रांच : 28 सितंबर से पांच अक्टूबर,द्वारिक मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी, बिशुनपुर : 28 सितंबर से पांच अक्टूबर,केंद्रीय विद्यालय-एक विनोद नगर : 27 सितंबर से छह अक्टूबर,

सरकारी स्कूल : 28 सितंबर से दो अक्टूबर,श्रीश्री सूर्यदेव सिंह स्मृति गुरुकुलम सरायढेला : 27 सितंबर से पांच अक्टूबर,राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर : 28 सितंबर से पांच अक्टूबर,डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर : 27 सितंबर से पांच अक्टूबर,बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय : 28 सितंबर से तीन अक्टूबर तक रहेगी छुट्टी.