धनबाद (DHANBAD) : धनबाद स्वास्थ्य महकमा के फूड सेफ्टी विभाग ने शुक्रवार को मेमको मोड़ स्थित कार्निवल रेस्टोरेंट पर छापा मारते हुए रेस्टोरेंट को सील कर दिया है. साथ ही विभाग फूड सेफ्टी एक्ट 2006 के तहत रेस्टोरेंट पर कार्रवाई भी करने जा रही है. 

इस संबंध में फूड सेफ्टी अधिकारी राजा कुमार ने बताया कि 24 मार्च 2023 से ही इस कार्निवल रेस्टोरेंट का लाइसेंस फेल था. इसके बाद भी रेस्टोरेंट में हुक्का सहित अन्य मादक पदार्थ परोसे जा रहे हैं. इसी सूचना पर आज रेस्टोरेंट का औचक निरीक्षण किया गया तो पाया गया कि मिली सूचना सही थी. रेस्टोरेंट में ग्राहकों को हुक्का और अन्य मादक वस्तुएँ परोसे जा रहे थे, जिसके बाद फूड सेफ्टी विभाग के कर्मियों ने रेस्टोरेंट से हुक्का और चिलम जब्त किया है. 

इसी क्रम में विभाग के कर्मी राहुल कुमार पासवान के साथ रेस्टोरेंट के मैनेजर सहित अन्य कर्मचारियों ने दुर्व्यवहार करते हुए उनसे हुक्का और चिलम को छीन कर गायब कर दिया. उन्होंने बताया कि फिलहाल रेस्टोरेंट को सील किया जा रहा है. इसके बाद रेस्टोरेंट के लोगोंं के खिलाफ फूड सेफ्टी एक्ट 2006 के तहत कार्रवाई भी की जाएगी.

रिपोर्ट : नीरज कुमार