रांची(RANCHI): धनबाद का डॉन प्रिंस खान दुबई में किंग बन कर बैठा है.बड़े कारोबार में पैसा इन्वेस्ट कर खुद मौज मस्ती में ज़िंदगी बिता रहा है.यह कारोबार रंगदारी के पैसे से शुरू किया गया है.जिसमें झारखंड के कारोबारी से वसूले गए पैसे को लगाया गया है. इसका खुलासा प्रिंस की करीबी रोजी ने पुलिस के सामने किया है.साथ ही प्रिंस खान को भेजने के लिए रखे 20 लाख नगद रुपये भी जब्त किए गए है. वहीं रंगदारी के पैसे से खरीदे गए 400 सोना को सीज किया है.

दरअसल धनबाद का डॉन अब खुद को धनबाद तक ही सीमित नहीं रखना चाहता है. बड़े शहरों की ओर गैंग को बढ़ा रहा है. रांची के बड़े कारोबारी से 10 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई.कृष्ण गोपाल खेमका नामक कारोबारी ने बीते 13 सितंबर को रांची के लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया. जिसमें बताया गया कि 10 करोड़ रुपये की मांग की जा रही है. नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई है.

मामला दर्ज होने के तुरंत बाद रांची पुलिस एक्टिव हुई. जांच शुरू की गई. मामला बड़ा गंभीर था. इस वजह से इस जांच का जिम्मा रांची के ग्रामीण एसपी को सौपा गया. जिसके बाद टेक्निकल सेल की मदद से पुलिस उस आरोपी तक पहुंची जिसके मोबाईल से धमकी भरे फोन आए थे. जब पुलिस ने मुरशिद को हिरासत में ले कर पूछताछ शुरू किया तो इसमें कई जानकारी निकल कर सामने आई. मुरशिद ने बताया कि प्रिंस खान के कहने पर उसने सिम खरीद कर दिया था.

साथ ही इसके बाद नेयाज नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया. दोनों से पूछताछ में रोजी का नाम सामने आया. जिसके बाद रोजी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. रोजी से पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे हुए है. जिसमें दुबई में लौंडरी के कारोबार से लेकर प्रिंस खान तक पैसे भेजने की तरकीब की जानकारी मिली है.

रोजी ने पुलिस को बताया है कि प्रिंस खान ने जो रंगदारी में पैसे वसूले थे उससे 400 ग्राम का सोना खरीद लिया. इसके बाद सोना को एक फाइनेंस कंपनी के पास गिरवी रख कर 20 लाख रुपये ले लिया. जिसे हवाला के जरिए दुबई भेज दिया. इसने यह भी बताया कि प्रिंस खान के साथ उसका पति काम करता था और दुबई में उसके कारोबार का देख रेख का जिम्मा है.

अब पुलिस पूरे मामले की जांच के बाद सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने बताया है कि इस मामले में और भी कई लोगों की गिरफ़्तारी हो सकती है. इसके गैंग के कई सदस्य रांची में सक्रिय है. जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.