रांची(RANCHI):  झारखंड के घाटशिला उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बंपर जीत दर्ज की है. भाजपा के बाबूलाल सोरेन को करीब 30 हजार वोट से मात दी है. इस जीत के बाद अब सोशल मीडिया पर झारखंड मुक्ति मोर्चा का पोस्टर सामने आया है. जिसमें इस जीत पर खुशी जताते हुए लिखा कि दबदबा था दाबदबा है और दबदबा रहेगा. साथ ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय कार्यालय से लेकर घाटशिला तक जश्न का माहौल है. हर तरफ मिटाई बट रही है लोग एक दूसरे को रंग अबीर लगा कर बधाई दे रहे है.

दरअसल घाटशिला की सीट सीएम हेमंत की नाक की लड़ाई थी और इस लड़ाई को बड़े ही आसानी से अपने नाम दर्ज किया है. स्व. रामदास सोरेन के बाद अब उनके बेटे सोमेश चंद्र सोरेन की इस सीट पर जीत दर्ज हुई है. बड़े अंतर से भाजपा के बाबूलाल सोरेन को पराजित कर दिया है. यहां पर इस जीत को लोग हेमंत की जीत बता रहे है और हार चंपाई सोरेन की.

क्योंकि इस सीट पर प्रत्याशी भले ही बाबूलाल सोरेन और सोमेश रहे लेकिन पूरे चुनाव की कमान एक तरफ हेमंत तो दूसरी तरफ चंपाई के हाथ में थी. दोनों की नेता धुंआधार जनसंपर्क चला रहे थे. लेकिन अब यह साफ हो गया की हेमंत का जादू घाटशिला में चला है और जनता ने चंपाई सोरेन को नकार दिया.

अगर वोट पर नजर डालें तो सोमेश चंद्र सोरेन 89 हजार वोट चार बजे तक ला चुके है. 32 हजार वोट से आगे चल रहे है. ऐसे में अभी जीत का आंकड़ा और भी आगे जा सकता है. अभी चार राउंड की गिनती बाकी है. देर शाम तक आधिकारिक रूप से जीत का आंकड़ा सामने आएगा.