रांची (RANCHI) : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. पहले राउंड की मतगणना के बाद, झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन आगे चल रहे हैं. सोमेश चंद्र सोरेन 2164 वोटों से आगे चल रहे हैं. झामुमो उम्मीदवार को अब तक 5450 वोट मिले हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे झामुमो उम्मीदवार को 3286 वोट मिले हैं. भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन को 22004 वोट मिले हैं.

घाटशिला उपचुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है. यह उपचुनाव दोनों प्रमुख गठबंधनों-एनडीए (भाजपा) और अखिल भारतीय गठबंधन (झामुमो) के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है. दोनों प्रमुख गठबंधनों ने इस सीट पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, और एग्जिट पोल ने कांटे की टक्कर का अनुमान जताया है. दोनों प्रमुख गठबंधनों के कार्यकर्ताओं में उत्साह और तनाव साफ़ दिखाई दे रहा है. जैसे-जैसे चरण आगे बढ़ रहे हैं, मुकाबला और तेज़ होने की उम्मीद है. कुल 20 राउंड की मतगणना होनी है, जिसके लिए 15 टेबल लगाई गई हैं. मतगणना केंद्रों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है और केवल अधिकृत कर्मियों को ही अंदर जाने की अनुमति है. बताते चलें कि झारखंड की घाटशिला सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प माना जा रहा है. यहां झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के उम्मीदवार और पूर्व विधायक रामदास सोरेन के बेटे सोमेश सोरेन और एनडीए समर्थित उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन के बीच सीधा मुकाबला है. जैसे-जैसे रुझान सामने आने शुरू होंगे, राजनीतिक खेमे में हलचल तेज़ होती जा रही है. उम्मीद है कि दोपहर तक तस्वीर साफ़ हो जाएगी और शाम तक अंतिम नतीजे आ जाएंगे.

घाटशिला उपचुनाव मतगणना- राउंड 01

  1. बाबूलाल सोरेन, भाजपा- 2204
  2. सोमेश चंद्र सोरेन, झामुमो- 5450
  3. पंचानन सोरेन, भारत आदिवासी पार्टी (BAP) -64
  4. पार्वती हांसदा, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया(डेमोक्रेटिक) - 24
  5. रामदास मुर्मू, जेएलकेएम-3286
  6. नारायण सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी- 25
  7. परमेश्वर टुडू, निर्दलीय-26
  8. बसंत कुमार तोपनो, निर्दलीय- 12
  9. मनसा राम हांसदा, निर्दलीय प्रत्याशी-40
  10. मनोज कुमार सिंह, निर्दलीय- 56
  11. रामकृष्ण कांति माहली, निर्दलीय- 30
  12. विकास हेम्ब्रम, निर्दलीय-94
  13. डॉ. श्रीलाल किस्कू, निर्दलीय- 134
  14. NOTA- 204