रांची (RANCHI) : झारखंड के घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में 2025 का उपचुनाव अब निर्णायक दौर में पहुंच गया है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. दोनों प्रमुख गठबंधनों के कार्यकर्ताओं में उत्साह और तनाव साफ़ दिखाई दे रहा है. जैसे-जैसे चरण आगे बढ़ रहे हैं, मुकाबला और तेज़ होने की उम्मीद है. कुल 20 राउंड की मतगणना होनी है, जिसके लिए 15 टेबल लगाई गई हैं. मतगणना केंद्रों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है और केवल अधिकृत कर्मियों को ही अंदर जाने की अनुमति है. बताते चलें कि झारखंड की घाटशिला सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प माना जा रहा है. यहां झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के उम्मीदवार और पूर्व विधायक रामदास सोरेन के बेटे सोमेश सोरेन और एनडीए समर्थित उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन के बीच सीधा मुकाबला है. जैसे-जैसे रुझान सामने आने शुरू होंगे, राजनीतिक खेमे में हलचल तेज़ होती जा रही है. उम्मीद है कि दोपहर तक तस्वीर साफ़ हो जाएगी और शाम तक अंतिम नतीजे आ जाएंगे.
इस उपचुनाव में कुल 13 उम्मीदवार अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं
बाबूलाल सोरेन-भाजपा (NDA)
सोमेश चंद्र सोरेन-झामुमो (INDIA)
रामदास मुर्मू-जेएलकेएम
पार्वती हांसदा-पीपाआईडी
पंचानन सोरेन-भाआपा
परमेश्वर टुडू-निर्दलीय
श्रीलाल किस्कू-निर्दलीय
मानस राम हांसदा-निर्दलीय
नारायण सिंहृनिर्दलीय
विकास हेम्ब्रमृनिर्दलीय
बसंत कुमार टोपनो-निर्दलीय
मनोज कुमार सिंह-निर्दलीय
रामकृष्ण कांती महली-निर्दलीय

Recent Comments