घाटशिला (GHATSHILA) : घाटशिला उपचुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने अपनी चुनावी रणनीति को तेज कर दिया है. पार्टी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झामुमो की केंद्रीय उपाध्यक्ष कल्पना सोरेन की कई जनसभाओं और रोड शो का कार्यक्रम तय किया है. दोनों नेता 3 नवंबर से 8 नवंबर के बीच घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में प्रचार करेंगे.

सूत्रों के अनुसार, हेमंत सोरेन मुख्य रूप से बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे, जबकि कल्पना सोरेन मतदाताओं के बीच रोड शो और जनसंपर्क अभियान के जरिए पहुंच बनाएंगी. झामुमो घाटशिला उपचुनाव को प्रतिष्ठा का मुद्दा मानते हुए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है.

गौरतलब है कि पार्टी ने स्वर्गीय रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन को अपना प्रत्याशी बनाया है. पार्टी का मानना है कि जनता रामदास सोरेन के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए उनके पुत्र को समर्थन देगी. झामुमो नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री और कल्पना सोरेन की मौजूदगी से चुनावी माहौल में नई ऊर्जा आएगी और पार्टी को सीधा लाभ मिलेगा. घाटशिला में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और मुकाबला अब दिलचस्प मोड़ लेता दिख रहा है.