गिरिडीह(GIRIDIH):गिरिडीह की शराब विक्रेता एजेंसी जेएमडी के खिलाफ उनके ही कर्मियों ने 6 माह से वेतन नहीं देने के आरोप लगाते हुए मंगलवार को नए उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए हल्ला बोला है. बताया गया है कि पूरे गिरिडीह जिले के लगभग 300 कर्मियों का वेतन लगभग 6 माह से एजेंसी द्वारा नहीं देने से उनके समक्ष आर्थिक तंगी के साथ-साथ घर चलना मुश्किल हो गया है.
पढ़े क्या है कर्मचारियों का आरोप
कर्मियों ने एजेंसी इंचार्ज राहुल सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह साजिश के तहत जिले के लगभग 300 कर्मियों का लगभग दो करोड रुपए रोक रखा है.इन कर्मियों को आशंका है कि अगर जिले में पुनः बेवरेज कॉरपोरेशन लॉटरी के माध्यम से शराब की बिक्री शुरू करता है तो उनका बकाया वेतन मिलना मुश्किल हो जाएगा.
जाने उत्पाद अधीक्षक महेंद्र देव सिंह ने क्या कहा
इधर इस मामले में उत्पाद अधीक्षक महेंद्र देव सिंह ने कहा कि किसी भी सूरत में एजेंसी को इन कर्मियों का वेतन भुगतान करना पड़ेगा अगर एजेंसी द्वारा वेतन का भुगतान नहीं किया जाएगा तो एजेंसी की सिक्योरिटी मनी से इन सभी कर्मियों का वेतन की राशि का भुगतान किया जाएगा.अब देखना होगा कि इन कर्मियों का वेतन पर उत्पाद विभाग शराब विक्रेता एजेंसी जेएमडी के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है.
रिपोर्ट-दिनेश रजक
Recent Comments