गिरिडीह(GIRIDIH):गिरिडीह जिला अंतर्गत बिरनी थाना क्षेत्र के गूरहा गांव में एक ही परिवार में चल रहे विवादित जमीन पर एक गोतिया  द्वारा मिट्टी गिरने के बाद मामला इतना बढ़ गया कि एक गोतिया के लोग दूसरे गोतिया पर मारपीट पर उतारू हो गए.

मारपीट में आधा दर्जन लोग हुए घायल

देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया की लोग खून खराबा तक उतर गए. जिससे लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां सभी का इलाज चल रहा है.घायलों में 60 वर्षीय बिसमनी देवी,रामधनी वर्मा,रंजू देवी,प्रियंका कुमारी, प्रतिमा कुमारी,प्रियांशु कुमार शामिल है.

रिपोर्ट-दिनेश कुमार रजक