रांची (RANCHI) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड कैबिनेट की बैठक कल यानी 3 नवंबर को की जाएगी. रांची–कैबिनेट सचिवालय और मॉनिटरिंग विभाग (कोऑर्डिनेशन) ने एक अधिसूचना जारी कर झारखंड कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक की जानकारी दी है. कल की होने वाली मंत्री परिषद की बैठक में  राज्य स्थापना दिवस से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होने वाली यह बैठक राज्य स्थापना दिवस (15 नवंबर) से पहले बुलाई गई है और इसे सरकार के लिए एक रणनीतिक और प्रतीकात्मक बैठक माना जा रहा है.

बैठक में राज्योत्सव समारोह की तैयारियों की समीक्षा के साथ-साथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के चयन पर भी अंतिम निर्णय लिया जाएगा. झारखंड सरकार हर वर्ष राज्य स्थापना दिवस को बड़े आयोजन के रूप में मनाती है, और इस बार भी राज्योत्सव 2025 को विशेष स्वरूप देने की योजना बनाई जा रही है.राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नियुक्त अभ्यर्थियों को जॉइनिंग लेटर देने का फैसला भी कैबिनेट में लिया जा सकता है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहले ही संकेत दे चुके हैं कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है और इस बार राज्योत्सव के मंच से बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जा सकते हैं.कैबिनेट बैठक में राज्य के विकास कार्यों, प्रशासनिक नियुक्तियों, विभिन्न विभागों की योजनाओं के अनुमोदन और राज्योत्सव से जुड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं पर भी चर्चा होगी. कुछ विभागों ने अपने-अपने प्रस्ताव कैबिनेट को भेज दिए हैं, जिन पर बैठक में विचार किया जाएगा.

वहीं माना जा रहा है कि राज्य स्थापना दिवस से पहले बुलाई गई यह कैबिनेट बैठक सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने पेश करने और भविष्य की दिशा तय करने का अवसर भी होगी. विशेष रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी ढांचे से जुड़े कुछ निर्णयों पर भी मुहर लग सकती है.