रांची(RANCHI): झारखंड में घाटशिला उपचुनाव में यह फिर तय हो गया की अभी भी हेमंत और कल्पना का जादू बरकरार है.उपचुनाव में जीत की ओर झारखंड मुक्ति मोर्चा बढ़ रही है. इस बीच रुझान में ही यह तय कर दिया कि जनता ने हेमंत के साथ भरोसा जताया है. हेमंत की योजनाओं के दम पर फिर एक बार जीत का झण्डा बुलंद होता दिख रहा है. अब देर शाम के बाद तस्वीर भी साफ होगी की कितने वोट से जीत होती है. लेकिन शुरुआत से ही झारखंड मुक्ति मोर्चा बढ़त बना कर मैदान में डटी हुई है.

अब बात मुद्दों की कर ले तो यहां एक तस्वीर साफ हुई की घाटशिला की जनता ने घुसपैठ के मुद्दे को नकार दिया है, और हेमंत की योजनाओं पर भरोसा दिखाया है. चुनाव में एक तरफ हेमंत और कल्पना अपनी योजनाओं के नाम पर वोट मांग रहे थे. चुनाव प्रचार में हर भाषण में योजना का जिक्र किया गया था. और साथ ही विपक्ष को जवाब देते दिखे थे.

यही वजह है कि चुनाव में रुझान शुरुआत से ही झामुमो की ओर दिख रहा है. इस सीट को अब झामुमो जीत कर पूरे झारखंड में संदेश देगी की कैसे जनता हेमंत के साथ है और हर चुनाव में भरोसा दिखा रही है. जिस तरह से विधानसभा चुनाव 2024 में जनता का भरोसा हेमंत के साथ दिखा और उपचुनाव में यह बरकरार रहना यह साबित करता है कि झारखंड में जलवा हेमंत का ही चलेगा.

अगर दोपहर एक बजे तक की बात कर लें तो इसमें 9 राउंड तक की गिनती में 46150 वोट ला कर 15692 वोट से आगे चल रहे है वहीं दूसरे नंबर पर बाबूलाल सोरेन है जिन्हें 30458 वोट मिले है. अभी 11 राउंड की गिनती बाकी है.