धनबाद (DHANBAD) : डॉक्टर बीला राजेश 12 फरवरी 2004 से लेकर 20 अप्रैल 2007 तक धनबाद की डीसी रही. तत्कालीन झारखंड के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के कार्यकाल में उन्हें धनबाद का डीसी बनाकर भेजा गया था. बुधवार को उनका निधन हो गया. वह 55 वर्ष की थी. उनकी गिनती तेज-तर्रार आईएएस अधिकारियों के रूप में होती थी.
चेन्नई स्थित अपने आवास पर उन्होंने बुधवार को अंतिम सांस ली. डॉक्टर बीला राजेश मूलतः झारखंड कैडर की आईएएस अधिकारी थी. धनबाद में रहते हुए उन्होंने कई काम किए थे, जिनकी चर्चा आज भी होती है. बाद में उन्होंने अपना कैडर तमिलनाडु करा लिया. अभी वहां-वह कमर्शियल टैक्स की प्रिंसिपल सेक्रेटरी थी.
उल्लेखनीय बात यह है कि उनके कार्यकाल में ही मैथन जलापूर्ति योजना पूरी हुई थी. तमाम इफ-बट के बावजूद उन्होंने साहसिक निर्णय लेकर इस महत्वाकांक्षी योजना को पूरा कराया था. डॉ बीला राजेश के बाद अजय कुमार सिंह धनबाद के डीसी बने थे. उनका कार्यकाल जुलाई 2010 से अप्रैल 2012 तक धनबाद में रहा था.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो

Recent Comments