जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):दुर्गा पूजा को देखते हुए जमशेदपुर के 13 सुपर जोन और 35 जोन मे बांटा गया है. वही दुर्गा पूजा के दौरान एक रैफ की एक कंपनी की तैनाती भी रहेगी, जिला के एसएसपी पीयूष पांडे ने आज साकची स्थित सी सी आर मे पुलिस के जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इस मौक़े पर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, डीएसपी मनोज ठाकुर सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
पढ़ें एसएसपी पीयूष पांडे ने क्या कहा
एसपी ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस की तैयारी पूरी कर ली गई है, भीड़भाड़ वाले इलाकों मे पुलिस की तैनाती की गई है. जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है, ताकि भीड़ वाले इलाकों मे कैसे डियूटी करें, जवानों को निर्देश दिया गया है कि भीड़ को एक जगह पर खड़ा होने ना दें, जिन पूजा पंडाल मे भीड़ लगता है वहा पुलिस के जवान भीड़ को आगे बढ़ाते रहेंगे, ताकि जाम की स्थिति ना हो. भीड़ वाले पंडालों मे महिला पुलिस जवान भी तैनात रहेंगी ताकि महिलाओं से चैन स्नेचिंग ना हो एवं महिलाओं से छेड़खानी ना हो सके.
मेले वाले जगहों पर सादे लिवास मे महिला और पुलिस बल की तैनाती रहेगी
इसको लेकर सभी पुलिस के पदाधिकारी और जवान पैनी नजर रखेंगे, सभी पंडालो मे अग्निसमन उपकरण और सीसी टीवी लगाए जायेंगे, ताकि आपात स्थिति मे निपटा जा सके, मेले वाले जगहों पर सादे लिवास मे महिला और पुलिस बल की तैनाती रहेगी, ताकि उच्चक्को पर नजर रखी जा सके, उन्होंने कहा कि रेस ड्राइविंग पर पुलिस की नजर रहेगी, साथ ही ड्रिंक एन्ड ड्राइव पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी, उन्होंने कहा कि लोग शांति और भाईचारा से पर्व मनाएं जमशेदपुर पुलिस आप के साथ है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा

Recent Comments