जमशेदपुर(JAMSHDPUR):जमशेदपुर के टेल्को पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.जंहा पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. गांजा तस्कर की पहचना घाटशीला निवासी करण मांझी के रुप में की गई है.इनके पास से गांजा के साथ एक देसी पिस्टल, दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है. गांजा की बाजार मे कीमत लगभग 40 हजार रूपये बताया जा रहा है.

पढ़ें मामले पर एसएसपी ने क्या कहा

एसएसपी किशोर कौशल ने एक प्रेस वार्ता कर बताया कि यह तस्कर गांजा ओडिसा से लेकर आया करता था, तस्कर गांजा को घाटशीला और जमशेदपुर में बेचता था, उन्होंने कहा कि टेल्को पुलिस की विशेष गस्ती दल टेल्को से हुडको थीम पार्क की ओर जा रही थी. पुलिस टीम को देखते एक व्यक्ति वहां से भागने लगा, जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया. जिसके बाद पता चला कि आरोपी गांजा तस्कर है, फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

रिपोर्ट-रंजीत ओझा