टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आज शारदीय नवरात्र का पांचवा दिन है. लेकिन मौसम दुर्गा पूजा में खलल डालने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है. पिछले 3-4 दिनों से जमशेदपुर में लगातार हो रही बारिश की वजह से मेला घुमने वाले लोगों को तो परेशानी हो ही रही है. वही मेले में दुकान लगाने वाले दुकानदारो की भी परेशानी बढ़ चुकी है.मौसम का कहर कुछ यूं बरपा की पिछले 24 घंटे में वज्रपात से जमशेदपुर में दो लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं आंधी तूफ़ान की वजह से सरायकेला के इस एस टाइप में बना दुर्गा पूजा पंडाल ढह चुका है.

पढ़ें कोल्हान के मौसम का हाल

वहीं आज यानि शनिवार के मौसम की बात की जाये तो आज भी जमशेदपुर के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला में सुबह से ही तेज हवा चल रही है.वही कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की माने तो आज दोपहर के बाद फिर कोल्हान के मौसम का मिजाज बदल सकता है.ऐसे में आज भी मेला घूमने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

कल से बारिश से राहत मिलने की उम्मीद

मौसम विभाग का कहना है कि 28 सितंबर यानी रविवार के दिन से झारखंड का मौसम का मिजाज बदलने की उम्मीद जतायी जा रही है.मौसम विभाग की माने तो लोगों को बारिश से राहत मिल सकती है.यदि मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही होता है तो जमशेदपुर वालों के लिए यह राहत की खबर है.बारिश थमने की वजह से लोग दुर्गा पूजा का आनंद उठा पाएंगे और पूजा पंडाल घूम पाएंगे.