रांची (RANCHI): झारखंड के 25वें स्थापना दिवस पर राज्य सरकार ने बड़ा आयोजन करने की तैयारी की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची के धुर्वा में तैयार किए गए 70 नए विधायक आवासों का उद्घाटन करेंगे. ये आवास सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों के विधायकों के लिए बनाए गए हैं. उद्घाटन के बाद विधायक अपने नए घरों में शिफ्ट होंगे और पुराने सरकारी आवासों का आवंटन समाप्त कर दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री इस अवसर पर निर्माण विभाग द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में पूर्ण हो चुके लगभग 100 विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. इनमें सरकारी भवन, सड़कें, पुल, स्वास्थ्य केंद्र और अन्य सार्वजनिक सुविधाओं से जुड़ी इमारतें शामिल हैं.
नई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे सीएम
स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री कई नई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. यह समारोह रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में आयोजित किया जाएगा, जहां सभी जिलों से हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे. राज्य सरकार इस आयोजन को विशेष और यादगार बनाने की तैयारी में जुटी है.
झारखंड गठन के 25 वर्ष पूरे
बता दें कि अलग झारखंड राज्य का गठन 15 नवंबर 2000 को हुआ था. तब से हर वर्ष 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष राज्य अपनी 25वीं वर्षगांठ मना रहा है. समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ झारखंड के विकास की झलक भी प्रदर्शित की जाएगी.

Recent Comments