रांची (RANCHI): झारखंड ने एक बार फिर देशभर में अपनी खास पहचान बनाई है. भारत सरकार के उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) द्वारा जारी बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान सर्वे 2024 में झारखंड को ‘टॉप अचीवर स्टेट’ का दर्जा दिया गया है.
यह सम्मान झारखंड को व्यापार करने में सुगमता (Ease of Doing Business), निर्माण अनुमति प्रणाली में सुधार, श्रम कानूनों के सरलीकरण और सेवा क्षेत्र में नवाचार जैसे क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन के लिए मिला है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने झारखंड सरकार को यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार ने निवेश को प्रोत्साहित करने वाला माहौल तैयार किया है. सरकार ने पारदर्शी नीतियों, सरल प्रक्रियाओं और उद्योगों के अनुकूल वातावरण पर विशेष ध्यान दिया है. इसके परिणामस्वरूप अब झारखंड निवेश के लिए देश के सबसे भरोसेमंद और आकर्षक राज्यों में शामिल हो गया है.
यह उपलब्धि झारखंड के तेज़ औद्योगिक विकास की दिशा में बढ़ते कदमों को दर्शाती है. राज्य न सिर्फ घरेलू निवेशकों के लिए बल्कि अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के लिए भी पसंदीदा डेस्टिनेशन बनता जा रहा है. Ease of Doing Business के क्षेत्र में झारखंड की यह सफलता आने वाले समय में राज्य की अर्थव्यवस्था को और भी मज़बूत करेगी और युवाओं के लिए नए रोज़गार के अवसर पैदा करेगी.

Recent Comments