धनबाद(DHANBAD): गुरु और शिष्य के बीच का संबंध बहुत ही पवित्र होता है जहां शिष्य अपने शिक्षक को माता-पिता के समान मानता है तो वही शिक्षक भी अपने छात्रों को बच्चों की नजरों से देखता है और पढ़ाता है लेकिन बदलते दौर के साथ गुरु शिष्य का रिश्ता भी शर्मसार हो रहा है. ताजा मामला धनबाद से सामने आया है जहां एक शिक्षक ने बच्चों के साथ अश्लील बात कही जिस पर हंगामा हो गया.
पढ़ें कहां का है पूरा मामला
आपको बताये कि धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र बरवा पूर्व स्थित पीएम श्री महेंद्र +2 उच्च विद्यालय बरवा पूर्व के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा पर विद्यालय के छात्राओं ने अश्लील टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि विद्यालय की छात्राओं ने प्रधानाचार्य से जब परीक्षा के समय बैठने का स्थान नहीं होने पर बैच टेबल की मांग की तो बैंच टेबल के मांग के अनुरूप प्रधानाचार्य ने अपने गोदी में बैठाने की कही बात. इस टिप्पणी से आहत होकर छात्राएँ विद्यालय के मुख्य द्वार पर बैठ कर जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग से प्रधानाचार्य को निलंबित करने की मांग करने लगी.जिसके बाद दोषी प्रधानाचार्य विद्यालय से फरार है. देखते ही देखते अभिभावक समेत विद्यालय के छात्र छात्राओं ने जमकर हंगामा किया.माहौल बिगड़ता देख गोविंदपुर थाना की पुलिस मौक़े पर पहुँचकर भीड़ को नियंत्रण किया. साथ ही प्रधानाचार्य पर उचित करवाई करने की बात कही .
रिपोर्ट: नीरज कुमार

Recent Comments