पलामू(PALAMU): जिला के चर्चित हैदरनगर देवी धाम शक्ति पीठ में आयोजित शारदीय नवरात्रि मेला 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन रविवार से शुरू करा दिया है.
देवी धाम हैदरनगर के चर्चित मेला को लेकर झारखंड रेल यूजर्स एसोसिएशन ने 16 सितम्बर 2025 को मंडल रेल प्रबंधन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय को पत्र लिख कर वस्तु स्थिति से अवगत कराया था. भेजे गए पत्र में स्पष्ट उल्लेख किया गया था कि “हैदरनगर नवरात्रि मेले में प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु विभिन्न राज्यों से दर्शन और पूजन के लिए आते हैं. इस दौरान हैदरनगर रेलवे स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ एकत्रित होती है, जिससे यात्रियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मेला स्पेशल एवं अतिरिक्त ट्रेन की व्यवस्था की जानी आवश्यक है.”
रेल मंडल डीडीयू ने इस मांग पर संज्ञान लेते हुए गढ़वा रोड से डेहरी ऑन सोन के बीच नई स्पेशल ट्रेन परिचालन रविवार से शुरू करा दिया है. इससे मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी. यह ट्रेन पूरे नवरात्र पर्व के दौरान 2 अक्टूबर तक चलाई जाएगी. हैदरनगर देवी धाम शक्ति पीठ, जिसे राज्य सरकार ने राजकीय पर्यटन स्थल के रूप में मान्यता दी है, 1887 से लगातार चैत्र और शारदीय नवरात्रि में मेलों का आयोजन होता है. इस दौरान झारखंड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और पश्चिम बंगाल सहित देशभर से श्रद्धालु यहां दर्शन और पूजन के लिए पहुँचते हैं. झारखंड रेल यूजर्स एसोसिएशन ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यह कदम श्रद्धालुओं के सुरक्षित और सुगम आवागमन के लिए बेहद सहायक होगा.

Recent Comments