रांची(RANCHI): राजधानी रांची के सदर अस्पताल में डॉक्टरों के साथ मारपीट के बाद स्वास्थ्य सेवा ठप हो गई है. डॉक्टरों के साथ स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर चले गए.बताया जा रहा है कि सड़क दुर्घटना में घायल युवक के इलाज में देरी होने के बाद हंगामा शुरू हुआ. जिसके बाद डॉक्टरों के साथ मारपीट कर दी गई.जिसके बाद अस्पताल में काम काज बंद कर दिया है.  

इस मामले में बताया जा रहा है कि नामकुम में सड़क दुर्घटना में एक युवक घायल हुआ. जिसे अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन अस्पताल में इलाज शुरू होने में देरी हुई. जिससे डॉक्टरों और अन्य कर्मी से सभी उलझ गए. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच में जुटी है. फिलहाल घायल युवक को रिम्स रेफ़र कर दिया गया. उसकी स्तिथि गंभीर बनी है.